सलमान खान की टाइगर 3: स्पाई यूनिवर्स की सबसे सफल फ्रेंचाइजी के पूरे हुए शानदार एक साल साल

टाइगर के किरदार में सलमान ने दर्शकों का दिल जीत लिया और वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स को एक खास पहचान दी। आज टाइगर 3 की पहली सालगिरह पर ये फिल्म सबकी फेवरेट और सुपरहिट बन चुकी है, जिसने हर किसी के दिल में एक अलग जगह बनाई है।

Tue, 12 Nov 2024 06:36 PM (IST)
 0
सलमान खान की टाइगर 3: स्पाई यूनिवर्स की सबसे सफल फ्रेंचाइजी के पूरे हुए शानदार एक साल साल
सलमान खान की टाइगर 3: स्पाई यूनिवर्स की सबसे सफल फ्रेंचाइजी के पूरे हुए शानदार एक साल साल
 
सलमान खान ने टाइगर फ्रेंचाइजी के साथ वाकई धमाल मचा दिया है। यह सफर एक था टाइगर से 2012 में शुरू हुआ, फिर 2017 में टाइगर जिंदा है के साथ आगे बढ़ा और अब 2023 में टाइगर 3 के साथ और भी बड़ा हो गया। टाइगर के किरदार में सलमान ने दर्शकों का दिल जीत लिया और वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स को एक खास पहचान दी। आज टाइगर 3 की पहली सालगिरह पर ये फिल्म सबकी फेवरेट और सुपरहिट बन चुकी है, जिसने हर किसी के दिल में एक अलग जगह बनाई है।
 
टाइगर फ्रेंचाइजी ने आज अपने नाम एक मजबूत विरासत कायम की है। इस फ्रेंचाइजी में कनेक्टेड स्टोरीलाइन, बड़ी स्टार कास्ट, यादगार थीम म्यूजिक, शक्तिशाली विलेन और दमदार एक्शन का तड़का है। अगर इस फ्रेंचाइजी की बात करें, तो सलमान खान इसकी दिल और जान हैं। रॉ एजेंट के रूप में उनकी स्टार पावर ने इसे ऊंचाई पर पहुंचाया है।
 
टाइगर 3 की पहली सालगिरह पर ये देखना दिलचस्प है कि फिल्म की रिलीज का वक्त कितना बड़ा इम्पैक्ट बनाया था।  ये इंडिया की सबसे महंगी फिल्म में से एक है और यशराज फिल्म्स का भी सबसे महंगा प्रोडक्शन है।  फिल्म ने दिवाली पर हिंदी सिनेमा में सबसे ज्यादा ओपनिंग डे का रिकॉर्ड बनाया, ₹94 करोड़ कमाए।  ये सलमान खान और कैटरीना कैफ के लिए सबसे बड़ा ग्लोबल ओपनिंग वीकेंड भी था।  टाइगर 3 ने दुनिया भर में ₹466.63 करोड़ कमाए, जो इसे 2023 की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म और नौवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनाता है।
 
2023 में रिलीज हुई टाइगर 3 में सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी हैं।  ये फिल्म बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली और सफल फ्रेंचाइजी में से एक है।